सर्वसुविधायुक्त शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मुरैना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर विद्यार्थियों को प्रवेश दिलायें – कलेक्टर श्री अस्थाना
d
जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में संस्था संचालन एवं बेहतर व्यवस्था के लिये चार सदस्यीय समिति का होगा गठन
मुरैना 02 सितम्बर 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा है कि सर्वसुविधायुक्त शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मुरैना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर विद्यार्थियों को प्रवेश दिलायें। कलेक्टर श्री अस्थाना शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय चंबल संभाग मुरैना की संचालन गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री सौरभ सिंह राठौर, ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आशा सिंह व अधीक्षकगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने निर्देश दिये कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रचार किया जाये एवं संस्था की समस्त सीटों पर प्रवेश दियें जाये। जिससे शासन की इस सम्भाग स्तरीय संस्था का व्यापक लाभ विद्यार्थियों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के लिये संस्था प्राचार्य एवं अधीक्षकगण जनसम्पर्क विभाग से समन्वय स्थापित कर वीडियो क्लिप्स तैयार करायें।
बैठक में जिला संयोजक श्री सौरभ सिंह राठौर ने ज्ञानोदय विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही परीक्षा परिणाम, चयन प्रक्रिया, प्रदत्त सुविधाओं, अन्य गतिविधियों व वार्षिक कार्ययोजना के संबंध में जानकारी प्रदान की। प्राचार्य ने संस्था में उपलब्ध सुविधाओं के साथ-साथ अन्य आवश्यकताओं के संबंध में भी अवगत कराया।
कलेक्टर ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना की अध्यक्षता में संस्था संचालन एवं बेहतर व्यवस्था के लिये चार सदस्यीय समिति का गठन किया जाये। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य, उत्कृष्ट विद्यालय व निजी संस्था नील वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य सम्मिलित रहेंगे। समिति 15 दिवस में कलेक्टर मुरैना को विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। जिसके आधार पर संस्था संचालन की आगामी कार्ययोजना निर्मित की जाएगी। इसके लिये आगामी बैठक 16 सितंबर को आयोजित की जाएगी।