संसद में गाँधी जयंती के तहत युवा वक्ता का जिला स्तरीय भाषण हेतु आवेदन 15 सितम्बर तक आमंत्रित

संसद में गाँधी जयंती के तहत युवा वक्ता का जिला स्तरीय भाषण हेतु आवेदन 15 सितम्बर तक आमंत्रित

मुरैना 12 सितम्बर 2023/युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र संगठन नई दिल्ली के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र मुरैना द्वारा गाँधी जयंती पर होने वाले संसदीय कार्यक्रम के लिये जिले से 1 प्रखर एवं युवा वक्ता का चयन किया जाना है। चयन की प्रक्रिया भाषण प्रतियोगिता द्वारा किया जायेगा, जिसमें केवल वह युवा भाग ले पायेंगे, जिनकी आयु 01 अक्टूबर 2023 को कम से कम 18 साल से 29 साल से अधिक न हो। भाषण प्रतियोगिता की भाषा हिंदी या अंग्रजी रहेगी एवं वक्ता को केवल 3 मिनट का समय दिया जायेगा। भाषण प्रतियोगिता का विषय हिन्दी में महात्मा गांधी-आज की दुनिया में गांधीवादी विचारों की प्रासंगिकता एवं अंग्रजी में -डंींजउं ळंदकीपदृत्मसमअंदबम व िळंदकीपंद ज्ीवनहीज पद ज्वकंल े ॅवतसक रहेगा।

जिले से युवा वक्ता का चयन का मापदंड भाषण में प्रयुक्त सामग्री एवं तथ्य, वकतृत्व कौशल, प्रस्तुति कौशल, विचारों की स्पष्टता एवं आत्मविश्वास का स्तर रहेगा, जिनके कुल 100 अंक रहेगा। साथ ही केवल मुरैना जिले के मूल निवासरत युवा ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये  इच्छुक प्रतिभागी अपनी 1 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा 10वीं की मार्कशाीट, आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण-पत्र की छायाप्रति लेकर जिला कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र मुरैना, एम.आई.जी. ई.एक्स. 04, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल चौराह के पास न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना में आकर अपना पंजीयन 15 सितम्बर 2023 को सांय 05 बजे से पहले करने के लिए आमंत्रित है।

उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर ने बताया कि जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता से 1 युवा का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए होगा। राज्य स्तर की प्रतियोगिता 19 सितम्बर 2023 को वर्चुअल माध्यम से होगा, जिसमें पूरे राज्य से 1 युवा वक्ता का चयन किया जायेगा, जो कि 02 अक्टूबर 2023 को भारतीय संसद में होने वाले कार्यक्रम में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 17 या 18 सितम्बर 2023 को जिला कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र मुरैना में आयोजित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button