शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में युवा उत्सव का प्रथम चरण सम्पन्न
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में युवा उत्सव का प्रथम चरण सम्पन्न
मुरैना 16 सितम्बर 2023/शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के कलेण्डर अनुसार युवा उत्सव 2023-24 का रंगारग कार्यक्रम के साथ प्रथम चरण सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 13 विधाओं में छात्र-छात्राओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक से एक प्रस्तुतियॉ दी। अमृत महोत्सव की आवश्यकता एवं उदेद्श्य विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में खूशबू परमार प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त ंकिया। ‘‘आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्सः वरदान या अभिशाप’’ विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में बोलते हुये बी.एस.सी द्वितीय वर्ष के छात्र शिवम् शर्मा विजेता बने। मूक अभिनय में खुशी शर्मा, अंजली, सोनीया, सुमन पूनम व काजल की टीम ने ऐसिड अटेक की समस्या पर प्रभावी सम्प्रेषण कर विजयी स्थान प्राप्त किया। रंगोली में एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा मोहनी सिकरवार विजेता रहीं। ‘‘प्लास्टिक हटाओ विश्व बचाओ’’ थीम पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में बी.एस.सी प्रथम वर्ष की भावना शर्मा विजयी रहीं।
चन्द्रायन-3 पर आधारित कॉलेज प्रतियोगिता में एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सोनीया जैन प्रथम रहीं। ‘‘गॉव की चौपाल’’ पर आधारित क्ले मॉडलिंग में बीएससी द्वितीय की छात्रा स्नेहा यादव प्रथम रहीं। डॉ. एस.पी. शर्मा, प्राध्यापक अर्थशास्त्र एवं क्यिूज मास्टर द्वारा संचालित पीजी कॉलेज की प्रतिष्ठित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शिवम् शर्मा, अनिवेश बघेल और भावना शर्मा की टीम प्रथम रही। शास्त्री एकल गायन में शैली बघेल बी.एस.सी तृतीय वर्ष, शास्त्री एकल नृत्य खुशी शर्मा बी.ए. तृतीय वर्ष एवं समूह नृत्य में खुशी शर्मा, पूनम, अंजली, सुमन, काजल, निशा, नमृता और सोनीया की टीम विजयी रही। एकांकी मंे शालू शर्मा ने समाज में व्याप्त अमानवीय व्यवहार पर प्रभावी प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं लोक गीत में निशा माहौर के दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त सभी छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय अर्हरता प्राप्त कर ली है। प्राचार्य डॉ. किशोर अरोड़ा ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को अग्रणी महाविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु शुभकामनाएंे दी। महाविद्यालय के प्राध्यापक विशेष कर डॉ. शशि अवस्थी, डॉ. साधना दीक्षित, डॉ. एसपी शर्मा, ऐक. उपाध्याय, डॉ. एन.के. भारद्वाज, डॉ. आर. भारद्वाज, डॉ. व्ही.के. अग्रवाल, डॉ. दिलीप कटारे, डॉ. संगीता तोमर, डॉ. अलका वार्ष्णेय, डॉ. सुनीता गुर्जर, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. कीर्ति उपाध्याय, डॉ. अलका यादव, डॉ. रंजना पाठक, डॉ. दीपक मोदी, निर्णायक मण्डल के सदस्य व संचालन में उल्लेखनीय योगदान ंकिया। युवा उत्सव समन्वयक डॉ. बीएसचौहान ने सभी का सहयोग हेतु धन्यवाद किया।