शाला पूर्व शिक्षा की मजबूती के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न
शाला पूर्व शिक्षा की मजबूती के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न
श्योपुर डाईट में दिया गया प्रथम चरण का प्रशिक्षण
श्योपुर, 07 अक्टूबर 2023
राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतर्गत 3 से 6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा की मजबूती के लिए आंनगबाडी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण डाईट श्योपुर में आयोजित किया गया। प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा की मजबूत बुनियाद कैसे रखी जायें, इस उद्देश्य श्योपुर, विजयपुर एवं कराहल विकासखण्ड की 76 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
डाइट प्राचार्य श्योपुर श्री राघवेन्द्र सिंह सिकरवार के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर एवं ईसीई प्रभारी डाइट श्योपुर श्री प्रदीप मुदगल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि श्योपुर जिले में 76 आंगनबाड़ियों का विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण श्योपुर विजयपुर एवं कराहल की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया, जिसमें महिला बाल विकास एवं शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मॉड्यूल तैयार किए गए, तैयार मॉड्यूल के आधार पर 10 थीम आधारित मॉड्यूल पर उक्त प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं को दिया गया, 3 से 6 तक के बच्चों को वर्कबुक तैयार की गई, जिसमें तीन से चार वर्ष चार से पांच बार और 5 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए अलग-अलग वर्कबुक तैयार की गई, जिसके आधार पर प्रति माह बच्चों को आयु अनुसार वर्क बुक पर कार्य कराया जाना है यह कार्य प्रत्येक माह 10 थीम के आधार पर कराया जाना है, प्रत्येक थीम पूर्ण करने के पश्चात बच्चों का आकलन भी किया जायेगा। प्रशिक्षण में पयवेक्षक श्रीमती सुषमा सोनी, श्री बृजेश सुमन, श्रीमती शोभा सोनी, सुश्री कनुप्रिया सिंह आदि प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।