विश्वकर्मा एमएसएमई टॉवर निर्माण से सेवा एवं विनिर्माण उद्यमों को मिलेगी गति- चेयरमेन राजसिको
विश्वकर्मा एमएसएमई टॉवर निर्माण से सेवा एवं विनिर्माण उद्यमों को मिलेगी गति- चेयरमेन राजसिको
जयपुर, 8 सितम्बर। उद्योग भवन में शुक्रवार को राजसिको के बाईस गोदाम स्थित भूखण्ड पर विश्वकर्मा एमएसएमई टॉवर निर्माण को लेकर राजसिको अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में श्री अरोड़ा ने डेवलपर्स से कहा कि प्रोजेक्ट निर्माण होने से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में की गई घोषणा के अनुरूप विश्वकर्मा एमएसएमई टॉवर उभरती कंपनियों और एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमों की सफलता को गति प्रदान करेगा एवं आर्थिक विकास पर सकारात्मक प्रभाव प्रदर्शित करेगा। इसके निर्माण से एमएसएमई क्षेत्र के विकास का अनूठा और गतिशील मॉडल के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि एमएसएमई टॉवर के लिए डेवलपर्स अपने सुझाव साझा करें, जिससे इसके निर्माण की प्रकिया को जल्द प्रारंभ किया जा सके।
बैठक में राजसिको एमडी श्रीमती डॉ. मनीषा अरोड़ा के निर्देशन में टॉवर निर्माण के इच्छुक डेवलपर्स को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर प्रोजेक्ट निर्माण का विजन, प्रोजेक्ट के घटक, एमएसएमई टॉवर में सेवा एवं विनिर्माण सेक्शन की जानकारी एवं उद्यमियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं, प्रोजेक्ट का वित्तीय अनुमान आदि का प्रस्तुतीकरण दिया गया। डेवलपर्स ने टॉवर निर्माण की उपयोगिता पर राजसिको अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा को सहमति प्रदान की एवं शीघ्र ही अपने सुझाव साझा करने की बात कही।
बैठक में श्री आत्माराम गुप्ता एआरजी ग्रुप, श्री एन.के. गुप्ता मंगलम ग्रुप, श्री दुष्यंत भंडारी उपासना ग्रुप, श्री सुनील जैन अक्षत अपार्टमेंट, श्री अजय गुप्ता कामटेक, डॉ. विनायक पांडे पीडीकोर लिमिटेड सहित राजसिको के अधिकारी मौजूद रहे।
Significant differences were elicited when comparing days until HCG injection 15 uk lasix