विजन दस्तावेज तैयार होने से औद्योगिक विकास को मिलेगी गति – उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री परामर्श शिविर में उद्योग, खान, रीको के हितधारकों ने दिए सुझाव

विजन दस्तावेज तैयार होने से औद्योगिक विकास को मिलेगी गति - उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री परामर्श शिविर में उद्योग, खान, रीको के हितधारकों ने दिए सुझाव

जयपुर, 14 सितम्बर। राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा विजन दस्तावेज तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, खान एवं भूविज्ञान विभाग, रीको की ओर से एच.सी.एम.रीपा, ओटीएस के मेहता सभागार में परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
परामर्श शिविर में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की दूरदर्शिता से राजस्थान मिशन 2030 के तहत प्रदेश के विकास का विजन दस्तावेज तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्यम सुगमता से संचालित हो सके, इसके लिए सुधारवादी कदम उठाए गए हैं। राजस्थान सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम अधिनियम लागू होने से उद्योगों की स्थापना प्रक्रिया सरल एवं सुगम बनी है। प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन हेतु राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 एवं 2022 लागू की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास हेतु कृषि प्रसंस्करण उद्योग नीति, सौर ऊर्जा नीति, विंड एवं हाइब्रिड ऊर्जा नीति, पर्यटन नीति उद्योगों के लिए मददगार साबित हो रही हैं। श्रीमती रावत ने कहा कि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की बदौलत प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।
परामर्श शिविर में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि अब विभाग की ओर से सभी जिलों में परामर्श शिविर आयोजित किए गए हैं जिसमें 3500 से अधिक हितधारकों ने 2000 से अधिक सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुझावों को संकलित कर गुणवत्तापूर्ण विजन दस्तावेज तैयार किया जा रहा है।
राजसिको की प्रबंध निदेशक डॉ. मनीषा अरोड़ा ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग व इसके अधीन आने वाले सभी निगम एवं बोर्ड, खान एवं भूविज्ञान विभाग की चार वर्ष की प्रगति रिपोर्ट का हितधारकों के समक्ष प्रजेंटेशन दिया एवं प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी।
परामर्श शिविर में हितधारकों ने दिए विभिन्न सुझाव
उद्योग क्षेत्र के विभिन्न संगठनों, विषय विशेषज्ञों ने विजन दस्तावेज हेतु अपने सुझाव साझा किया, जिसमें प्रमुख रूप से एमएसएमई सेक्टर को गति प्रदान करने हेतु सिंगल विंडो को अधिक सरल बनाने, वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत पर फोकस, लघु श्रेणी के होटलों के लिए विशेष नीति, मनरेगा को उद्योगों से जोड़ने, उद्योगों के साथ स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाने, वेयरहाउस को उद्योग का दर्जा देने, प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग एवं निवेशकों हेतु रिसाइकिल नीति बनाने, खनिज, पर्यटन, हस्तकला, कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के जरूरत के अनुरूप नवीन औद्योगिक क्षेत्र बनाने, विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में फूड सेफ्टी लैब स्थापित करने हेतु सुझाव दिए। 22 गोदाम करतारपुर औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, खनन क्षेत्र में दोगुना उत्पादन, दोगुना रोजगार हेतु नीतिगत फैसले लेने का सुझाव दिया गया।
परामर्श शिविर में राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, सीआईआई, फोर्टी, वीकेआईए, जयपुर इंडस्ट्रियल एस्टेट एसोसिएशन, फिक्की, खादी संस्थान, डिक्की, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, टैक्स प्रोफेशनल एसोसिएशन, ऑइल एसोसिएशन, खान मालिक एवं खान उद्यमों के प्रतिनिधि, हस्तशिल्पी, बुनकर हितधारकों ने अपने सुझाव प्रदान किए।
इस अवसर पर चेयरमैन राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड श्री ब्रजकिशोर शर्मा, चेयरमैन आरएसआईसी एवं आरईपीसी श्री राजीव अरोड़ा, उपाध्यक्ष राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड श्री गिरिराज गर्ग, संयुक्त शासन सचिव आयोजन विभाग श्री सी.पी. मंडावरिया, आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य विभाग श्री सुधीर कुमार शर्मा, निदेशक खान एवं भूविज्ञान श्री संदेश नायक, अतिरिक्त आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य विभाग श्री आर.के. आमेरिया सहित उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधीन आने वाले समस्त निगमों एवं बोर्डों के अधिकारी एवं हितधारक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button