लवकुश वाटिका जंगल के प्रति प्रेम बढाने में मददगार साबित होगी – युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री

लवकुश वाटिका जंगल के प्रति प्रेम बढाने में मददगार साबित होगी - युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री

जयपुर, 5 सितंबर। युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा कि लवकुश वाटिका बूंदी ज़िले में पर्यटन को बढाने में महत्त्वपूर्ण साबित होगी। आने वाले समय में लव कुश वाटिका जंगल प्रेम बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगी। श्री चांदना मंगलवार को राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत बूंदी जिले के भीमलत की प्राकृतिक वैली में जिला स्तरीय वन महोत्सव एवं 2 करोड़ की लागत से बनाई गई लवकुश वाटिका के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
राज्यमंत्री ने कहा कि जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। हमारी जिम्मेदारी जंगल बचाने के लिए आने वाली पीढ़ी के लिए इनका संरक्षण होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने लव कुश वाटिका के रूप में बूंदी जिले को बेहतरीन सौगात दी है। उन्होंने कहा कि वन विभाग कई सालों से वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए पूरी सक्रियता से कार्य करते आमजन की पर्यावरण रूपी धरोहर की रक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए कार्य करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है।
वरदान साबित होगी टाइगर सेंचुरी-
  श्री चांदना ने कहा कि बूंदी में जिले में टाइगर सेंचुरी का होना सौभाग्य की बात है। आने वाले समय में इससे जो पर्यटन इंण्डस्ट्रीज विकसित होगी, उससे जिले की 10 प्रतिशत आबादी को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि टाइगर सेंचुरी की भौगोलिक परिस्थिति ऐसी है, जिससे इसका लाभ हर जिलेवासी को मिलेगा। टाइगर रिजर्व की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। जिले को विकास के पथ पर आगे ले जाने में टाइगर सेंचुरी बडा माध्यम बनेगी।
इस अवसर पर उपवन संरक्षक ओपी जांगिड ने बताया कि पर्यावरण  संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष वन महोत्सव का आयोजन जाता है। लव कुश वाटिका को पर्यटन की दृष्टि से देखते हुए आकर्षक व सुंदर रूप दिया गया है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्हांेने कहा कि धार्मिक पर्यटन एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह वाटिका बहुपयोगी सिद्ध होगी। कार्यक्रम में पर्यावरणविद पृथ्वी सिंह राजावत ने भीमलत व बूंदी जिले की प्राकृतिक जैव विविधता की जानकारी दी।
इस दौरान राज्यमंत्री ने फीता काटकर लव कुश वाटिका को आम जनता के लिए खोला। बाद में 74 वें जिला स्तरीय वन महोत्सव के तहत विभिन्न प्रजातियों के 101 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ानाथावतान इको क्लब के विद्यार्थियों ने पौधारोपण में सहयोग किया।
पर्यावरण संरक्षण के कार्यों के लिए किया पुरस्कृत –
कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री चांदना ने पर्यावरण एवं वन्य जीवों के संरक्षण की दिशा में कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया।
इस दौरान उप वन संरक्षक रामगढ़ विषधारी अभयारण्य संजीव शर्मा, बलभद्र सिंह, वन्यजीव प्रेमी बिट्ठल सनाढ्य सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button