राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह 14 सितम्बर (गुरूवार) को- तीन लेखकों सहित हिंदी विषय में शत- प्रतिशत अंक लाने वाले 440 विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित
राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह 14 सितम्बर (गुरूवार) को- तीन लेखकों सहित हिंदी विषय में शत- प्रतिशत अंक लाने वाले 440 विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित
जयपुर, 13 सितम्बर। भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की ओर से राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह 14 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 10:30 बजे बिड़ला सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता भाषा एवं पुस्तकालय राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव करेंगे। कार्यक्रम में शासन सचिव स्कूल शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग श्री नवीन जैन विशिष्ठ अतिथि होंगे। इस अवसर पर गांधी शान्ति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली के निदेशक एवं प्रखर गांधी विचारक डॉ. कुमार प्रशान्त मुख्य वक्ता होंगे।
विभाग की निदेशक सोविला माथुर ने बताया कि हिन्दी में उत्कृष्ट एवं मौलिक लेखन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किये गये हिन्दी सेवा पुरस्कार से हिन्दी साहित्य विधा में डॉ. फतेह सिंह भाटी को उनकी कृति “उमा दे”, विज्ञान विधा में राजश्री विनोद बोथले को उनकी कृति “नौ संचालन उपग्रह प्रणालीः एक परिचय” एवं डॉ. सत्यवीर सिंह व श्री रामविलास को कृषि विधा में उनकी पुस्तक ”आधुनिक तकनीकी द्वारा किसानों की आय वृद्धि” के लिए सम्मानित किया जायेगा। हिन्दी सेवा पुरस्कार में प्रत्येक विधा में 50 हजार रूपये का चैक, प्रमाण-पत्र, अंग वस्त्र एवं पौधा भेंट किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में हिन्दी विषय में शत-प्रतिशत अंक लाने वाले 440 छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर विभाग द्वारा प्रकाशित विभागीय पत्रिका ’’भाषा विमर्श’’ के हिन्दी विशेषांक अंक का विमोचन भी किया जाएगा।