राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु आख़री मौका
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु आख़री मौका
आगरा। प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने अवगत कराया है कि राजकीय आई०टी०आई० में चौथे चरण में प्रवेश के इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने www.scvtup.in पर पंजीकरण किया था, वे दिनांक 20.09.2023 की सांय 5 बजे तक “ऑनलाइन आवेदन“ एवं “जनपद स्तर की रैंक“ की प्रति जनपद आगरा में अवस्थित अपनी निकटतम राजकीय आई०टी०आई० में जमा करा दें। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि आवेदन एवं रैंक दोनों की प्रति जमा न कराने पर प्रवेश पर विचार नहीं हो सकेगा। प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 21.09.2023 को संस्थानों के सूचना पट पर प्रदर्शित की जायेगी, जिसके आधार पर दिनांक 22 व 23 सितम्बर, 2023 तक वांछित मूल दस्तावेजों व निर्धारित फीस के साथ आवंटित संस्थानों में प्रवेश पा सकेंगे।