रथों के संचालन के लिये दो कर्मचारी नियुक्त
रथों के संचालन के लिये दो कर्मचारी नियुक्त
मुरैना 11 सितम्बर 2023/आयुक्त जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिये जिले में 3 प्रचार रथ गांव-गांव चल रहें है।
जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने प्रतिदिन रथों की मॉनीटरिंग करने के लिये 2 कर्मचारियों को तैनात किया है। शिक्षक श्री डीके शर्मा, मोबाइल नंबर 9669007361 है और श्री अजय तोमर का मोबाइल नंबर 9425740180 रहेगा। ये कर्मचारी प्रतिदिन वाहन चालक से संपर्क कर भ्रमण की जानकारी एकत्रित करेंगे।