युवा सेवा समिति चला रहा है जरूरतमंद परिवारों के लिए कपड़ा बैंक अभियान
भरतपुर। युवा सेवा समिति की ओर से इस सर्दी के सीजन को देखते हुए जरूरतमंद परिवारों के लिए कपड़ा बैंक अभियान शुरू करने का फैसला किया गया है। समिति की वृंदा रेस्टोरेंट बुद्ध की हाट में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। समिति के अध्यक्ष रोहित मित्तल ने बताया कि भरतपुर क्षेत्र में उनकी संस्था द्वारा एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को कपड़े वितरित हो सकें। अध्यक्ष रोहित मित्तल ने बताया कि इस दीपावली उनका भरतपुर क्षेत्र की जनता से एक अनुरोध है इस बार अपने घर से या दुकान से किसी कपड़े को फालतू फेंके नहीं। उन कपड़ों को साफ-सफाई करके हमारी संस्था को प्रदान करें जिससे वो आपके कपड़े किसी जरूरतमंद का तन ढकने के काम आ सकें। युवा सेवा समिति की इस मुहिम का नाम है कपड़ा बैंक। इसके अंतर्गत सभी अपने कपड़े हमारी संस्था को दान दें। आज के समय में सभी दीपावली की साफ सफाई के दौरान पुराने कपड़े निकालते हैं एवं उन कपड़ों को ऐसे ही कचरा पात्र मे डाल देते हैं। उन कपड़ों को आवारा पशु खाते है जो उनको नुकसान करते हैं। कपड़े अंदर चिपक जाने के कारण पशु मर जाते हैं। वर्तमान में आचार संहिता लगने के कारण संस्था द्धारा ज्यादा प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा है। बैठक में समिति के अंकुर अग्रवाल, कलपेश शर्मा, आदित्य शुक्ला, अंजू, डॉ कनिका तिवारी, नीतू सोनी, हर्षुल आदि सदस्य मौजूद रहे।