युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा, सेवा और मतदान – श्री बीडी शर्मा
युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा, सेवा और मतदान - श्री बीडी शर्मा
जन अभियान परिषद् जौरा ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
मुरैना 10 सितंबर 2023/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बीडी शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महाविद्यालय जौरा में किया गया। सीएमसीएलडीपी छात्र, छात्राओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से तहत भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी साथ ही मतदान करने की शपथ दिलाई। श्री बीडी शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा भारत देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत आम जनता है, जिसे हम मतदाता भी कहते हैं। ये मतदाता ही है, जो लोकतंत्र का भविष्य तय करता है। इसलिए देश का हर एक नागरिक जब मत देने के लिए जाता है तो उसे एक जागरूक मतदाता की तरह ही अपना वोट देना चाहिए। परामर्शदाता श्री प्रशांत शर्मा ने बताया कि 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को मत देने का अधिकार होता है, लेकिन आज कई लोगों का मतदाता सूची में नाम ही नहीं होता। ये भी कम वोटिंग होने का बड़ा कारण है। अगर उम्र 18 साल की हो गयी है, तो अपना नाम मतदाता सूची मे दर्ज कराना चाहिए और उसके बाद आपको वोट देने का हक़ मिल जाता हैं और अपने मत का प्रयोग कर सकते हो। इस अवसर पर नवांकुर प्रतिनिधि अल्केश राठौर, परामर्शदाता जया बागडे, कु.शिवानी शर्मा, विनोद शर्मा, छात्र रविंद्र कुशवाह, राहुल यादव, अंजलि दुबे, अनन्या सिकरवार, सतीश कुशवाह और शैलेंद्र राठौर आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।