’’मुरैना वोट करेगा,’’ ’’वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’’
ग्राम माताबसैया और हरफूल का पुरा में मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक
मुरैना 01 नवम्बर 2023/जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल डॉ. इच्छित गढ़पाले के निर्देश पर मुरैना ग्रामीण परियोजना में ग्राम माताबसैया और ग्राम हरफूल का पुरा में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये स्वीप की गतिविधियां आयोजित की गई। स्वीप गतिविधि के तहत ’’मुरैना वोट करेगा,’’ ’’वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’’। “स्लोगन के साथ मतदाताओं को जागरूक किया। सभी मतदाताओं ने संकल्प लिया कि 17 नवम्बर को निर्वाचन बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे। इसके साथ ही सभी मतदाताओं ने शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। मतदाताओं ने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने आसपास के सभी लोगो को मतदान करने के लिये जागरूक करेंगे।