महावीर कैंसर स्थापना दिवस पर उत्सव में नजर आए कलाओं के विभिन्न रंग

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) का 26वां स्थापना दिवस उत्सव जवाहर नगर स्थित तक शिक्षा ऑडिटोरियम में मनाया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय कर्मचारियों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर्स सहित विभिन्न विभागों के 100 से अधिक कर्मचारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। जिसमें डांस, थिएटर, गायन की कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।

इस मौके पर चिकित्सालय अध्यक्ष नवरतन कोठारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिला कोठारी ने कर्मचारियों की प्रस्तुतियों को सराहा। इस मौके पर उत्कर्ष कार्य कर रहे कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसमें सेंटर फॉर एडवांस रिकंस्ट्रक्सन के सीनियर कंसल्टेंट एवं विभागाध्यक्ष डॉ उमेश बंसल, सीनियर कंसल्टेंट डॉ सौरभ रावत और मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग से डॉ सुरेन्द्र कुमार माथुर को संजीवनी अवॉर्ड से नवाजा। नर्सिंग में रविन्द्र सिंह, कृष्णा यादव, पद्मरानी उपाध्याय को आई-केयर और डे-केयर टीम को वी-केयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। गोल्डन ईयर अवॉर्ड एसआईसीयू नर्सिंग सुषमा हेरल्ड और स्टार टीम अवॉर्ड न्यूक्लियर मेडिसन डिपार्टमेंट को दिया गया। मॉर्वल अवॉर्ड कैंसर केयर से नम्रता शर्मा, बीएमसीएचआरसी में बिलिंग से कैलाश रजवानिया एवं कमल अचारी, ब्लड बैंक से हिमांशु कुमार भारद्वाज, पैथोलॉजी विभाग से अरूपा शर्मा, एचआर से राजीव कुुलकोटी, ओटी से परवेज, पीआर से करूणा शर्मा, अकाउंट से सविता मिश्रा, कैंटिन से अमिता अलोक बरमन को दिया गया। सार्थी अवॉर्ड से हनुमान मीणा, सुनिता, रतनी देवी और शाहिद खान को सम्मानित किया गया। साथ ही कई विभाग के कर्मचारियों की प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button