प्रा. वि. नगला बीच में आयोजित हुई गायन प्रतियोगिता
प्रा. वि. नगला बीच में आयोजित हुई गायन प्रतियोगिता
फिरोजाबाद। हिंदी दिवस के उपलक्ष में प्राथमिक विद्यालय नगला बीच में कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रधानध्यापिका रीमा यादव ने बच्चों के बीच कविता गायन प्रतियोगिता करवायी। जिसमें कक्षा एक से निशा प्रथम, कक्षा दो से रिया, फरहीन, कक्षा तीन से साक्षी, राज, कक्षा 4 से सूरज, अर्शी, शिखा, कक्षा पांच से जीनेश, कुणाल आदि विजयी रहे। विनीता चौधरी जिला कैप्टन स्काउट गाइड ने विजयी छात्र-छात्राओं को पेंसिल बॉक्स, स्टेशनरी किट आदि देकर सम्मानित किया। वहीं बच्चों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए। इस दौरान संगीता सिंह, किरणबाला, उजाला, सुमिता शर्मा, आदि साहित आंगनवाड़ी सीमा, शकुंतला, ममता, हेमलता, आदि मौजूद रही।