परिवार में छह या छह से अधिक सदस्य होने पर बनेगा आयुष्मान कार्ड

परिवार में छह या छह से अधिक सदस्य होने पर बनेगा आयुष्मान कार्ड

आगरा।  पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों, जिनके राशन कार्ड में छह या उससे अधिक सदस्य हैं तो वो आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री आरोग्य अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। यह जानकारी आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. नंदन सिंह ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रेसवार्ता करके दी।  डॉ. नंदन सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना 2011 में चिन्हित पंजीकृत पात्र श्रमिकों, अंतोदय कार्ड धारकों के साथ पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों, जिनके राशन कार्ड में सदस्यों की संख्या छह या छह से अधिक हैं। उनके शत- प्रतिशत कार्ड बनाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी चिकित्सा अधीक्षकों/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी माइक्रोप्लान बनाकर ग्रामवार/वार्ड वार कैंप आयोजित करवा रहे हैं अभियान के दौरान ऐसे ग्राम व वार्ड को फोकस किया जाएगा, जिनमें लाभार्थियो की संख्या अधिक हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा हैं। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। इसलिए हर लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति beneficiary.nha.gov.in पर जाकर अपना या अपने किसी भी परिचित व्यक्ति का अयुष्मान कार्ड बना सकता है।आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। नोडल अधिकारी ने सभी से अपील की है कि आप पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आए व बढ़-चढ़कर आयुष्मान कार्ड बनाएं। ऐसे लाभार्थी जो अपना स्वयं का आयुष्मान कार्ड नहीं बना सकते हैं। वह अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र, योजना के अंतर्गत आबद्ध चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी, राशन डीलर, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी व अन्य फील्ड वर्कर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button