पंजीकृत 131 श्रमिकों की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 5 करोड़ 24 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि दी

पंजीकृत 131 श्रमिकों की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 5 करोड़ 24 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि दी

मुरैना 15 सितम्बर 2023/श्रम विभाग की मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये देने का प्रावधान राज्य सरकार द्वारा पूर्व से किया गया है। इसके अलावा अत्येष्टी के लिये 6 हजार रूपये दिये जाते है। श्रमिक की स्थाई अपंगता होने पर 2 लाख रूपये, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख और आंशिक स्थाई अपंगता होने पर एक लाख रूपये दिये जाते है।

मुरैना जिले में योजना प्रारंभ से लेकर अभी तक 131 श्रमिकों की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हुई है, इन सभी 131 मृतक के परिजनों को अनुग्रहसहायता के रूप में 5 करोड़ 24 लाख रूपये दिये गये है।

ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद पंचायत मुरैना, जौरा और पोरसा में एक-एक श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4-4 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता दी गई है। कैलारस में 61 श्रमिकों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 2 करोड़ 44 लाख रूपये, पहाडगढ़ में 31 श्रमिकों की मृत्यु होने पर 1 करोड़ 24 लाख, जनपद पंचायत सबलगढ़ में 7 श्रमिकों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों कों 28 लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी गई है। जनपद पंचायत अम्बाह में 5 श्रमिकों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 20 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि दी गई है।

शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत नगर निगम मुरैना, नगर पालिका जौरा में 3-3 श्रमिकों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 12-12 लाख रूपये, नगर परिषद कैलारस, नगर पालिका अम्बाह में एक-एक श्रमिक की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 4-4 लाख रूपये, सबलगढ़ में 10 श्रमिकों की मृत्यु होने पर 40 लाख, नगर परिषद बानमौर में 6 श्रमिकों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 24 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता दी गई है।

25 Comments

  1. Hi! Do you know if they make any plugins to assist with Search
    Engine Optimization? I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords
    but I’m not seeing very good results. If you know of any please share.
    Thanks! You can read similar article here: Warm blankets

  2. Your pals would possibly disagree with you, however talking assertively and enthusiastically about your beliefs is attractive, and they’re going to no less than respect you for your candor.

  3. sugar defender ingredients Uncovering Sugar Protector has actually
    been a game-changer for me, as I’ve constantly been vigilant about
    managing my blood sugar level degrees. I now really feel equipped and confident in my ability to preserve healthy degrees, and my latest medical examination have actually mirrored this progress.

    Having a credible supplement to complement my a huge source
    of comfort, and I’m really thankful for the substantial difference Sugar Protector has actually made
    in my overall wellness.

  4. Hi, I do believe this is a great site. I stumbledupon it 😉 I’m going to return once again since I saved as a favorite it. Money and freedom is the greatest way to change, may you be rich and continue to guide other people.

  5. After I initially commented I appear to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now whenever a comment is added I get 4 emails with the exact same comment. Is there an easy method you can remove me from that service? Cheers.

  6. However, as most of the writers for the Eighth Doctor Adventures had additionally written for the Virgin series, many components from the brand new Adventures started to look in each the EDAs and the Past Doctor Adventures (which replaced the Missing Adventures), and such continuity has been broadly maintained.

  7. Besides, he/ she may want to know how open you might be to touring, working in different environments, and conditions, and to what extent you might be aware you might be of the realities of occasion planning, and many others.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button