निर्वाचन आयोग द्वारा लोगो डिजाइन एवं स्लोगन प्रतियोगिता
मुरैना 13 अक्टूबर 2023/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदाता जागरूकता के लिए लोगो डिजाइन करने एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें शामिल होने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर नियत की गई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी टेम्पलेट युक्त आवेदन में समुचित जानकारी प्रदर्शित की गई है। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उसमें प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 11 हजारएवं तृतीय पुरस्कार 5 हजार 100 रूपए दिया जाएगा। इसके अलावा 10 प्रतिभागियों को 1 हजार 100 रूपए का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि 15 अक्टूबर 2023 तक अपने नाम, मोबाईल नंबर के साथ जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ फार्मेट पर भेज सकते हैं।