निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत मतगणना का अक्षरशः पालनकर पारदर्शिता के साथ की जायेगी – जिला निर्वाचन अधिकारी
मुरैना विधानसभा के लिये 18 और अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिये 14-14 टेबलें लगाई जायेंगी
मुरैना 02 दिसम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना के कक्षों में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत मतगणना का अक्षरशः पालनकर पारदर्शिता के साथ की जायेगी। मतगणना में पोस्टल बैलेट की गिनती प्रातः 8 बजे और ईव्हीएम की गिनती प्रातः 8.30 बजे से होगी। पोस्टल बैलेट लिफाफे 3 दिसंबर को प्रातः 7.59 बजे तक गिनती में सम्मिलित किये जा सकेंगे और इसके उपरांत प्राप्त होने वाले लिफाफे गणना में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 18 और अम्बाह, दिमनी, सुमावली, जौरा और सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये 14-14 टेबलें लगाई जायेंगी। इसके अलावा पोस्टल बैलेट के लिये भी टेंबले लगाई जायेंगी।
कलेक्टर श्री अस्थाना ने बताया कि मतगणना पॉलीटेक्निक कॉलेज के कक्ष क्रमांक 118 में अम्बाह, 119 में दिमनी, 120 जौरा की मतगणना की जायेगी। इन विधानसभाओं में गणना एजेन्ट को अपने-अपने कक्षों में पहुंचने के लिये पॉलीटेक्निक के पिछले भाग यानी उत्तर दिशा प्रवेश दिया जायेगा। कक्ष क्रमांक 108 में सुमावली, 123 में मुरैना और 124 में सबलगढ़ विधानसभा की गणना होगी। इन कक्षों में प्रवेश करने के लिये एजेन्टों को पॉलीटेक्निक कॉलेज के पूर्वी भाग से प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना के दिन पॉलीटेक्निक के सामने मुख्य सड़क पर वाहन एवं आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, अम्बाह से आने वाले वाहन बायपास होकर और मुरैना से जाने वाले वाहन बायपास होकर ही अम्बाह जा सकेंगे। पॉलीटेक्निक कॉलेज तक पहुंचने के लिये एजेन्ट स्वयं के वाहन से जाने की अनुमति होगी। जिसमें वाहन स्वयं चलाकर जाना होगा। उस वाहन में जिस व्यक्ति का पास बना है, वही बैठकर जा सकेंगे। वाहन पॉलीटेक्निक पर पहुंचने के बाद वाहन की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने कहा कि काउंटिग कैम्पस में एजेन्ट प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं जायेंगे, बाहर जाने पर पुनः प्रवेश नहीं मिलेगा।