नाबालिग छात्र की पिटाई का मामला: आरोपी टीचर पर कार्रवाई के लिए पीड़ित के चाचा ने किया दंडवत प्रदर्शन

दौसा। जिला मुख्यालय के एक निजी स्कूलों में नशे में धुत शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई के विरोध व कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित छात्र के चाचा जतन सिंह गुर्जर ने गांधी तिराहे से कलेक्ट्रेट तक दंडवत लगाई। इस दौरान पीड़ित छात्र बैनर पकड़कर करवाई नहीं होने का विरोध कर रहा था। कार्रवाई नहीं होने पर यह अनूठा प्रदर्शन शहर में चर्चा का विषय रहा। कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को सनराइज पब्लिक स्कूल के संस्थापक महेंद्र अन्दाना ने शराब पीकर नाबालिग छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की। कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुले में घूम रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर संख्या 500/2023 में जे जे एक्ट की धारा जोड़ने व तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई।

गत 28 सितंबर को नाबालिग छात्र आशीष कुमार गुर्जर चप्पल पहनकर स्कूल आया था। जिससे नाराज होकर क्लास टीचर पुष्पेन्द्र व देवराज ने बच्चे के साथ मारपीट की और स्कूल से बाहर कर दिया। बच्चा जब घर पहुंचा तो मारपीट की बात घरवालों से बोली। अगले दिन 29 सितंबर को पीड़ित के पिता कंचनलाल गुर्जर बच्चे को लेकर स्कूल आए और दोनों टीचरो को बुलाया। दोनों टीचरों द्वारा माफी मांगी और कहा कि आज के बाद किसी भी बच्चे के साथ मारपीट नही करेंगे। लेकिन 3 अक्टूबर को जब छात्र स्कूल गया तो, स्कूल संस्थापक महेंद्र अन्दाना ने पाइप से मारपीट शुरू कर दी। पीटते-पीटते ऊपर कक्षा में ले जाकर भी मारपीट की। किसी तरह छत्र स्कूल से बाहर निकला तो कुछ दूरी पर बेहोश हो गया। जब होश आया तो किसी अन्य व्यक्ति की मदद लेकर मेरे घर पहुंचा और आपबीती बताई। बालक की शर्ट खुलवाकर देखी तो शरीर चोट के निशान थे। कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज कराया लेकिन थाना अधिकारी ने जे जे एक्ट की धारा नही लगाकर सामान्य मारपीट की धारा लगाई। आरोपी धमकी देकर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button