तीसरे दिन 3 अभ्यार्थियों ने भरे नाम-निदेशन पत्र
मुरैना 25 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत बुधवार25 अक्टूबर को जिले में 3 अभ्यार्थियों ने अपने नाम-निदेशन पत्र जमा किये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 सबलगढ़ से श्री सोनीधाकड़ ने बहुजन समाज पार्टीसे नाम निदेशन पत्र जमा किये। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 04 जौरा से श्री सूवेदार सिंह रजौधा ने भारतीय जनता पार्टी से और श्री सोनेराम ने बहुजन समाज पार्टी से नाम निदेशन पत्र जमा किये।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 05 सुमावली, 06 मुरैना, 07 दिमनी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08 अम्बाह से कोई भी नाम-निदेशन पत्र जमा नहीं हुये।