जिला मुख्यालय मुरैना एवं तहसील मुख्यालय अम्बाह, जौरा, सबलगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 सितम्बर को
जिला मुख्यालय मुरैना एवं तहसील मुख्यालय अम्बाह, जौरा, सबलगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 सितम्बर को
मुरैना 06 सितम्बर 2023/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीशश्री राजाराम भारतीय,जिला न्यायाधीशश्री कैलाश शुक्लके मार्गदर्शन में 09 सितम्बर 2023 को न्यायालय परिसर जिला मुख्यालय मुरैना एवं तहसील विधिक सेवा समिति अम्बाह, तहसील विधिक सेवा समिति जौरा, तहसील विधिक सेवा समिति सबलगढ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि दीवानी प्रकरण,मोटर दुर्घटना, दावा अभिकरण से संबंधित प्रकरण, बैंको के प्रकरण, विद्युत प्रकरण एवं राजीनामा योग्य दाण्डिक लंबित प्रकरणों तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरणों आदि का निराकरण किया जायेगा। आमजन से अपील है कि 09 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा के माध्यम से अपने अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराकर लाभ प्राप्त करें।