जवाहर कला केंद्र में लगा ‘हुनरमंदोंÓ का जमावड़ा जयपुराइट्स को लुभा रहे हस्तशिल्प और हैण्डीक्राफ्ट के सामान

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र स्थित शिल्पग्राम में राष्ट्रीय अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हस्तशिल्प और हैण्डीक्राफ्ट के सामानों को जयपुराइट्स काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि हाट में खरीदारी अब परवान पर है। महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के हस्तनिर्मित आकर्षक उत्पादों की 50 से भी अधिक स्टॉल्स लगाई गई हैं। इसमें हस्तशिल्प, हैण्डीक्राफ्ट्स सामग्री के अलावा हर्बल व आयुर्वेदिक उत्पाद, विभिन्न क्षेत्रों के परम्परागत वस्त्र निर्माण, मिट्टी से निर्मित सामग्री, खिलौने, मूर्तियां, कशीदाकारी, लाख की चूड़ियां, पेपरमेशी आइटम, सलवार सूट, टेराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, चिकन एवं जरी वर्क, कांच एवं पेच वर्क, सभी के पसंदीदा अचार, मुरब्बा, मसाले एवं अन्य हस्तनिर्मित आकर्षक उत्पादों के प्रति लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है।  मेला परिसर में आगन्तुकों के लिए लजीज व्यंजनों की स्टॉल भी उपलब्ध है।

मेला का आयोजन 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। अमृता हाट में सूती व जूट से बने उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जूट के उत्पादों की स्टॉल लगाने वाली लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि पिछले पांच सालों से मेले में उत्पाद बेचने आ रही हैं। उनके बनाए जूट के उत्पाद लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इसमें हैंड बैग से लेकर बच्चों के लिए भी कई आइटम मौजूद हैं। प्लास्टिक फ्री होने से लोग जूट के सामानों को खरीदना पसंद कर रहे हैं। अमृता हाट में खरीदारी करने आई कविता ने बताया कि जयपुराइट्स को साल भर इस मेले के लगने का इंतजार रहता है। अमृता हाट में आगंतुकों की निशुल्क एंट्री रहती है। साथ ही हस्तनिर्मित उत्पादों के दाम भी वाजिब रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button