गूगल का पौधा गरीबों की आजीविका के लिए वरदान

मुरैना 07 दिसम्बर 2023/मुरैना विकासखण्ड के ग्राम पिपरई स्थित पटवारी प्रशिक्षण केंद्र के पीछे सुजागृति समाजसेवी संस्था मुरैना ने डावर कंपनी के सहयोग से गूगल का पौधरोपण किया।मौके पर ग्रामीण, वन विभाग से सीसीएफ श्री टीएस सुलिया, वन स्टाफ, मीडिया के लोग,समाजसेवी श्री यदुनाथ सिंह तोमर, स्कूल के शिक्षक, बच्चों और कला पथक दल के कलाकारों ने भागीदारी की। इसके रोपण का उद्देश्य यह है, गूगल का उत्पादन बढ़ाना, विलुप्त होती प्रजाति को बचाना। बीहड़ कटाव रोकना और पर्यावरण लाभ के लिये यह कार्यक्रम संपादित किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम गोष्ठी का आयोजन किया।

गुगल पौधरोपण के उद्देश्य संस्था के अध्यक्ष श्री जाकिर हुसैन ने बताये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री टीएस सुलिया ने बताया कि लघुवन उपाय में सबसे महंगी गूगल लघुवन उपज है। यहां बीहड़ के कारण उपजाऊ जमीन खराब हुई है, किंतु ऊपर वाले ने यहां सबसे महंगा पौधा गूगल दिया है। जिससे लोगों की आजीविका चलती है, इसका संरक्षण एवं संवर्धन इन गरीबों की आजीविका के लिये आवश्यक है। कला पदक दल द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए। जिसने हमें दिया ही दिया उन्हें मिटाये क्यों, गूगल जंगल में मंगल जो करते उन्हें मिटाए क्यों, प्रस्तुत किया गया। सभी के द्वारा एक-एक पौधा गूगल का रोपण किया गया। पिपरई गांव के मालिकराम ने सीसीएफ को गूगल के बीज चमेनी के बीज एवं करल टाटी भी भेंट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button