गांधी जयंती के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस की थीम पर एक सेमिनार का हुआ आयोजन
आगरा। गांधी जयंती के अवसर पर डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस की थीम पर एक सेमिनार जुबली हॉल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मा० कुलपति प्रो आशू रानी द्वारा की गयी. कार्यक्रम में प्रतिकुलपति प्रो तनेजा, प्रो विनीता श्रीवास्तव, प्रो मोहम्मद अरशद, प्रो बी०पी० सिंह, प्रो रणवीर सिंह तथा अन्य वरिष्ठ शिक्षकगण, छात्रों और मीडिया समूह की सहभागिता रही. कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश कुशवाहा द्वारा किया गया जिसमें समाज विज्ञान संस्थान के छात्र मुकुल कुमार और छात्रा पूजा यादव द्वारा प्रस्तुत थीम पर अपने विचार प्रस्तुत किये गए तथा समाजकार्य विज्ञान के छात्र और छात्रा शिवेंद्र सिंह तोमर तथा दिव्यांशी यादव द्वारा सेमिनार की थीम पर अपने विचार प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के अंत में कुलपति प्रो आशु रानी द्वारा सभी को शुभकामनायें और नेक सोच के साथ एकजुट होकर कार्य कर आगे बढ़ने की सीख दी गई।