गरबा में बालिकाओं ने दी डांडिया की मनोहक प्रस्तुति
जयपुर। मोहनपुरा रोड बालाजी मंदिर के पास स्थित शुभ निकुंज अपार्टमेंट्स में दो दिन का गरबा एवं डांडिया रास का आयोजन किया गया। इस मौके पर शुभनिकुंज वासियों ने खूब हर्षोल्लास एवं बढ चढ़कर भाग लिया। समारोह के समापन पर शुभनिकुंज वासियों ने फ़्लोर मैनेजर्स और कमेटी मेंबर्स का धन्यवाद दिया। इसमें सभी ने सदस्यों ने संयुक्त रूप से से भाग लिया। डांडिया में स्थानीय बालिकाओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी।