कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पंचायत भवन नैपरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 202 का किया निरीक्षण
d
मुरैना 02 सितम्बर 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना व पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने शनिवार को पंचायत भवन नैपरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 202 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से चर्चा कर उन्हें निर्भीक होकर के अधिक से अधिक मतदान करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूक अभियान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिक से अधिक मतदान करने के लिये सभी को प्रेरित किया। मतदान केंद्र पर सेक्टर ऑफिसर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री देवेंद्र हरदेनिया, सेक्टर ऑफिसर एवं बीआरसी अनिल कुमार त्रिवेदी, सीडीपीओ सेक्टर ऑफिसर श्रीमती रचना जैन, बीएसी केशव शुक्ला, प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा, रोजगार सहायक, सचिव, सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजनों ने पाठशाला में बढ़-चढ़कर भाग लिया।