एनीमिया मुक्त भारत, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया शुभारंभ
एनीमिया मुक्त भारत, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया शुभारंभ
मुरैना 12 सितम्बर 2023/एनीमिया मुक्त भारत, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल सबलगढ़ के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर सिंह खरे ने बच्चे को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी कैलारस डॉ. एस.आर. मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों एवं बड़ों को आयरन सीरप व फोलिक एसिड की गोली का सेवन कराया जाना है, जिसमें एक से दो वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की 400 मिलीग्राम की आधी गोली को दो चम्मच के बीज चूर्ण बनाकर साफ पानी में मिलाकर खिलाया जाना है। 2 से 19 वर्ष के बच्चों को 400 मिलीग्राम की एक गोली का सेवन चबाकर कराया जाना है। जिससे कि यह टैबलेट गले में न अटके एवं दवा का असर सही से हो पाए। इस दौरान बच्चों को यह समझाइश भी दी गई।
डॉ. खरे ने बताया कि नाखून छोटे और साफ रखें, जूते-चप्पल पहनें, खुले में शौच न करें, अपने हाथ साबुन से धोएं, खासकर खाने से पहले और शौचालय का उपयोग करने के बाद, खाने को ढक कर रखें और फलों और सब्जियों को खाने से पहले साफ पानी से धो लें।