‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’: घर में सोया था चोर, मालिक पहुंचा तो पूछा तुम कौन?
'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे': घर में सोया था चोर, मालिक पहुंचा तो पूछा तुम कौन?
इसे कहते हैं उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। हुआ कुछ यूं… नौबस्ता के कृष्णविहार के बंद घर में बुधवार रात को तीन चोर घुसे। दो चोर तो सामान लेकर निकल गए। तीसरा ज्यादा नशे में होने के कारण वहीं सो गया। सुबह मकान मालिक पहुंचे और उसे घर में सोता देख उठाया। चोर उन्हीं से भिड़ गया। मालिक से ही सवाल दागा कि तुम कौन? मेरे घर में कैसे घुस आए? चोर के ये सवाल सुनकर मालिक ने उसे दो थप्पड़ जड़े तो उसका नशा उतरा। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे व उसके एक और साथी को पकड़कर जेल भेज दिया।