आत्महत्या रोकथाम दिवस का आयोजन आर.एल. चेरीटेबल नर्सिंग कॉलेज में किया गया
आत्महत्या रोकथाम दिवस का आयोजन आर.एल. चेरीटेबल नर्सिंग कॉलेज में किया गया
मुरैना 12 सितम्बर 2023/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आत्महत्या रोकथाम दिवस का आयोजन आर.एल. चेरीटेबल नर्सिंग कॉलेज में मंगलवार को किया गया। आत्महत्या रोकथाम दिवस का आयोजन डॉ. केएन मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।
मनो चिकित्सक डॉ. आरपी सिंह यादव ने बच्चों को आत्महत्या के कारण और लक्षण की जानकारी दी। डॉ. यादव नेकार्य में रूचि न होना, नींद न आना, जल्दी थक जाना, चिड़चिड़ापन, क्रोध आना, आत्मविश्वास में कमी आदि विस्तार की जानकारी दी।
डॉ. केएन मिश्रा ने हार्मोन्स द्वारा सीक्रेट होता है, इसके लिये अच्छी नींद लेना, झूठ न बोलना, धार्मिक कार्य में रूचि न रखना, शराब का सेवन, नशीली दवाईयों से दूर रहना, गुस्सा न करना आदि की जानकारी दी।
डिप्टी मीडिया ऑफीसर श्रीमती रामलली माहौर ने बताया कि पढ़ाई में मन लगाना, अकेले न रहना, घर के कार्यो में व्यस्त रहना चाहिये। कोई भी परेशानी होने पर परिवार व माता-पिता या पत्नि को अवश्य बतायें, जिससे आत्महत्या से बचाव हो सके। नर्सिंग ऑफीसर नीतू चौहान ने जानकारी देकर बताया कि जिला चिकित्सालय में मनो चिकित्सक को दिखायें, ईलाज लें, जिससे अवशाद जैसी बीमारी को रोका जा सके।