’’आओ चलें अपने पोलिंग बूथ अभियान’’ के दौरान मुरैना ग्रामीण के अन्तर्गत चुुनावी पाठशाला का हुआ आयोजन
d
गर्भवती महिलाओं को पोषण माह के दौरान मतदान करने के लिये किया जागरूक
मुरैना 02 सितम्बर 2023/आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल डॉ. इच्छित गढ़पाले के मार्गदर्शन में शनिवार को मुरैना ग्रामीण के अन्तर्गत ’’आओ चलें अपने पोलिंग बूथ अभियान’’ के दौरान चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत जखोना, देवरी, तुस्सीपुरा, अजनौधा, कैंथरी, नगरा, करारी, बिजौलीपुरा, गौसपुर, मेंथाना, पलपुरा, खेडामेवदा में कम मतदान वाले पोलिंग बूथ पर गर्भवती महिलाओं को पोषण माह के दौरान मतदान करने के लिये जागरूक किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती निशा शंखवार के नेतृत्व में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती ऋतु गुप्ता, संगीता सिंह, ममता गुप्ता, प्रतिमा मिश्रा, ऋतु शर्मा, वंदना दंडौतिया, रश्मि शर्मा ने वृहद स्तर पर ’’आओ चलें अपने पोलिंग बूथ अभियान’’ में ग्राम वासियों को आंगनवाडी केंद्र, पोलिंग बूथ पर बुलाकर मतदान का महत्व बताया। निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। मुरैना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीप गतिविधियां प्रतिदिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित की जा रहीं हैं। 01 से 30 सितंबर तक चलने वाले पोषण माह के अंतर्गत प्रतिदिन पोषण माह की प्रत्येक गतिविधियों के साथ मतदान गतिविधियों को सम्मिलित करते हुए नुक्कड़ नाटक, रंगोली, मेंहन्दी प्रतियोगिता, सेल्फी मतदान कार्नर तैयार किया गया है। पोषण हाट के साथ-साथ चुनावी हाट कांसेप्ट के साथ समस्त स्थानों पर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये शपथ दिलवाई गई।