जिलाधिकारी आगरा भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में नगर पालिका व नगर पंचायतों में नियमित सफाई, समुचित कूड़ा निस्तारण , जलापूर्ति की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी आगरा भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में नगर पालिका व नगर पंचायतों में नियमित सफाई, समुचित कूड़ा निस्तारण , जलापूर्ति की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समीक्षा बैठक संपन्न

आगरा।  जिलाधिकारी आगरा भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में नगर पालिका व नगर पंचायतों में नियमित सफाई, समुचित कूड़ा निस्तारण , जलापूर्ति की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम नगर पालिका व नगर पंचायतों में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई, जिलाधिकारी द्वारा सफाई की मॉनिटरिंग के बारे में पूछे जाने पर लिपिक तथा सफाई नायक द्वारा मॉनिटरिंग किया जाना बताया गया इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी नगरीय निकायों में इस हेतु सुपरवाइजर रखे जाने तथा मॉनिटरिंग की एकीकृत व्यवस्था हेतु पोर्टल व वार रूम बनाकर समस्त निकायों की कूड़ा उठान, सफाई कर्मचारियों की उपस्थित, तथा विभिन्न रिपोर्ट अपडेट कर प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु कड़े निर्देश दिए। बैठक में कूड़ा उठान को खुले वाहन में न कर जीपीएस युक्त वाहन से कराने की कार्य योजना बनाने, कूड़े को ढंक कर ले जाने तथा डंपिंग ग्राउंड व डलावघर हटाने के कड़े निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने इस हेतु 30 अक्टूबर तक की समय सीमा तय की तथा निर्देशित किया कि निरीक्षण में खुले में कूड़ा पाया गया व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी व अभियंताओं को साफ सफाई के प्रति दृष्टिकोण बदलने, रोस्टर से सफाई कार्य न कर प्रतिदिन सफाई कार्य कराए जाने तथा निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तथा इंटरलॉकिंग ईंट की लैब में जांच कराने के निर्देश दिए। बैठक में कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि जगनेर, किरावली, अछनेरा में प्रोसेसिंग यूनिट कार्यरत हैं, फतेहाबाद, बाह का प्रस्ताव तैयार है, फतेहपुर सीकरी में विद्युत संयोजन प्राप्त होते ही प्लांट क्रियाशील कर दिया जाएगा,एत्मादपुर नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी द्वारा 15 दिन में प्लांट क्रियाशील कराए जाने की बात कही स्वामीबाग, दयाल बाग नगर पंचायतों में मशीन खरीद हेतु प्रक्रिया गतिशील होना बताया गया, जिलाधिकारी द्वारा समस्त निकायों में प्रोसेसिंग प्लांट स्थापना सुनिश्चित कराने जहां भूमि उपलब्धता नहीं है वहां अपर जिलाधिकारी ( वि/रा) को समन्वय कराने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button