कमिश्नर कार्यालय में 8 लोगों की हुई सुनवाई
कमिश्नर कार्यालय में 8 लोगों की हुई सुनवाई
मुरैना 26 सितम्बर 2023/चंबल संभाग के कार्यालय में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह के निर्देशन में पंचायती राज के उपसंचालक श्री अशोक निम ने मंगलवार को 8 लोगों की समस्याओं को सुना। श्री अशोक निम ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण करने का आश्वासन आवेदकों को दिया।
मुरैना निवासी महेन्द्र सिंह कुशवाह ने सभी सहमति पर बटवारे के संबंध में आवेदन दिया। भिण्ड के अटेर निवासी रमेश सिंह ने 100 बीघा भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध में आवेदन दिया। इस पर श्री अशोक निम के आवेदन को गंभीरता से लिया और निराकरण करने का आश्वासन दिया। इसी तरह बानमौर निवासी मनीष खरे ने कोटवार के पद पर नियुक्ति के संबंध में आवेदन दिया। सबलगढ़ निवासी हीरा ने अपनी भूमि पर निजी विद्युत ट्रान्सफार्मर की अनुमति के संबंध में आवेदन दिया। श्री अशोक निम ने प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेजकर निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।