घर बैठे फ्री में देख सकते हैं राजस्‍थान बनाम बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच

घर बैठे फ्री में देख सकते हैं राजस्‍थान बनाम बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच

राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बुधवार को आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा दम झोंकेगी क्‍योंकि हारने वाली टीम का सफर यही समाप्‍त हो जाएगा। वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। विजेता टीम दूसरे क्‍वालीफायर में एंट्री करेगी जहां उसका मुकाबला पहला क्‍वालीफायर गंवाने वाली टीम से होगा।

आईपीएल 2024 के लीग चरण की समाप्ति पर प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-3 और चार पर काबिज राजस्‍थान रॉयल्‍स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। आरआर और आरसीबी दोनों की कोशिश इस मुकाबले को हर हाल में जीतने की होगी क्‍योंकि विजेता टीम दूसरे क्‍वालीफायर में बढ़ जाएगी, जबकि हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर समाप्‍त होगा।

राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2024 का एलिमिनेटर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम 7 बजे होगा।

राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते है।

राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच की ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग आप जिओ सिनेमा ऐप पर फ्री में देख सकते हैं इसके अलावा मैच से जुड़ी अहम अपडेट्स जानने के लिए जागरण डॉट कॉम पर भी क्लिक कर सकते हैं।

Back to top button