वोटर लिस्ट शत-प्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटिरहित बने – संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमति चौहान

वोटर लिस्ट शत-प्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटिरहित बने - संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमति चौहान

श्रीमति चौहान ने भिण्ड, मुरैना एवं श्योपुर के मतदाता सूची की समीक्षा की

मतदाता सूची में बीएलओ कार्य के फार्म नंबर 6,7 एवं 8 का किया अवलोकन

मुरैना 20 सितम्बर 2023/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य मुरैना जिले में चल रहा है। इसके लिये बीएलओ द्वारा फार्म नंबर 6,7 एवं 8 प्राप्त कर पोर्टल पर दर्ज किये गये है। इस कार्य की समीक्षा के लिये संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमति रूचिका चौहान ने बुधवार को मुरैना पहुंचकर संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर से किये गये बीएलओ कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान श्रीमती चौहान ने समस्त रिटर्निंग ऑफीसरों को निर्देश दिये कि वोटर लिस्ट शत-प्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटिरहित बने, इसके लिये सभी अधिकारी फार्म नंबर 6, 7 एवं फार्म नंबर 8 का स्वयं परीक्षण करें। मतदाता सूची में गलती नहीं होना चाहिये। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीबी प्रसाद, अपर कलेक्टर भिण्ड श्री राजकुमार खत्री, श्योपुर के रिटर्निंग ऑफीसर सहित सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर मौजूद थे।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमति रूचिका चौहान ने कहा कि मतदाता सूची में फार्म नंबर 6,7 एवं 8 प्राप्त होने के बाद मुरैना जिले में इपिक रेश्यो 2 अगस्त की स्थिति में 58.94 प्रतिशत था। किन्तु अभी तक प्राप्त आवेदनों के अनुसार मुरैना जिले का इपिक रेश्यो 59.49 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। जिसमें सबलगढ़ में 60.35 प्रतिशत, जौरा में 59.96, सुमावली में 61.5, मुरैना में 59.2, दिमनी में 57.57 और अम्बाह में 58.24 प्रतिशत इपिक रेश्यो आया है। समीक्षा में पाया कि जिले में पीडब्ल्यूडी वोटर 15 हजार 826 आज की स्थिति में है। 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले 10 हजार 442 है। उन्होंने बताया कि फार्म नंबर 6,7 एवं 8 लेते समय बीएलओ द्वारा संपूर्ण सावधानी बरती गई होगी, इसके अलावा बीएलओ अभी भी यह सुनिश्चित करें, कि डोर-टू-डोर एक बार बीएलए को साथ लेकर भ्रमण करें, कोई भी व्यक्ति फार्म नंबर 6,7 एवं 8 भरने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि बीएलओ को अपने-अपने बीएलए से इस बात का प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लिया जाये, कि हमारे इस क्षेत्र से अब कोई नाम मतदाता सूची में जुड़ने से शेष नहीं है और कोई भी ऐसा नाम मतदाता सूची में जुड़ा नहीं है, जिसकी मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि नवीन मतदाता कार्ड वितरण करने का कार्य पोस्ट ऑफिस द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा फिर भी इपिक कार्ड वितरण में कहीं त्रुटि या देर ना हो । उन्होंने फार्म नंबर 6,7, 8 के सुधार के बारे में विस्तार से रिटर्निंग ऑफीसरों से पूछताछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button