फर्जी है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुनर्परीक्षा की तारीख का सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस

फर्जी है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुनर्परीक्षा की तारीख का सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस

उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार के अधिक कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा फरवरी में आयोजित और पेपर लीक की घटना के चलते फिर रद्द की गई परीक्षा की फिर से आयोजन की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है।

इसमें परीक्षा की तारीख 29 व 30 जून बताई गई है. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पुनर्परीक्षा 2024 की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर वायर नोटिस फर्जी है यह जानकारी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आज यानी शुक्रवार, 17 मई को आधिकारिक एक्स हैंडल से अपडेट जारी करके दी।

UPPRPB ने यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 17 व 18 फरवरी 2024 को किया था। हालांकि, परीक्षा के दौरान पेपर लीक की सामने आई घटना और इसे लेकर उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार दर्ज कराए गए विरोध के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द करने की घोषणा 24 फरवरी को की थी।

Back to top button