मुजफ्फरपुर में मकान में आग लगने से मामा-भांजी की जलकर मौत, पडोसी युवक ने बचाई मां-बेटे की जान

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर  के कांटी थाना क्षेत्र के पठान टोली गर्म चौक इलाके में मंगलवार की रात दो मंजिला मकान में आग लग गई. हादसे में मामा-भांजी की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतक मिथलेश और उनकी भांजी शालू है. हादसे में मृतक मिथलेश की पत्नी और बेटा झुलस गया है. जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम पहुंची. बामुश्किल आग पर काबू पाया गया. पुलिस मकान में आग लगने के कारण को तलाश रही है. शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक पेट्रोल पंप पर कर्मचारी था. वहीं घर में पेट्रोल से आग भड़कने की जानकारी सामने आ रही है. आग मकान की ऊपरी मंजिल में लगी है. आग की लपटें काफी तेज थीं और पेट्रोल की बदबू आ रही थी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और अग्निसमन विभाग को दी. इस बीच मौके पर अफरा तफरी मची रही. जानकारी मिलते ही डीएसपी पश्चिम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एफएसएल की टीम को भी बुलाकर जांच की गई है. पुलिस को मामा का शव कमरे और भांजी का बाथरूम से बरामद हुआ है. दोनो बुरी तरह जल गए थे. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

मृतक करता था पेट्रोल पंप पर नोजल मैन का काम
बताया जा रहा है कि मृतक मिथलेश परिवार के साथ दो मंजिला मकान के ऊपर मंजिल पर किराये पर रहता था. वह पेट्रोल पंप पर नोजल मैन का काम करता था. उसकी भांजी शालू का इंटर का एग्जाम चल रहा था. उसी सिलसिले में वह मामा के घर आई थी. पुत्र मयंक ने बताया कि मां चाय बना रही थी. पापा गैलन में पेट्रोल डाल रहे थे, इसी दौरान अचानक आग पकड़ लिया. पापा बाथरूम की ओर भागे. गैलन की आग तेजी से फैलने लगी. शालू कमरे में थी. दोनो अंदर फस गए. वे चिल्ला रहे थे. उसने बताया कि 'हमलोगों को किसी तरह पड़ोस के सुमित भैया ने बचाया."

घर में जमा कर रखता था पेट्रोल
पड़ोसी सुमित ने बताया कि आग काफी भड़की हुई थी. जरा सी और देर हो जाती तो दोनों मां बेटे को निकलना मुश्किल हो जाता. आग की लपटें खिड़की के बाहर तक निकल रही थीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मिथिलेश एक पेट्रोल पंप पर काम करता था. वह थोड़ा-थोड़ा पेट्रोल लाकर घर में गैलन में जमा कर रखता था. गैलन भर जाने के बाद उसे बेचता था. यह उसकी ऊपरी कमाई थी. वहीं, पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत कांटी थाना को सूचना दी. एनटीपीसी के अधिकारियों को फोन कर जानकारी दी. दो दमकल और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर स्थानीय लोगो की काफी भीड़ जुट गई.

पुलिस कर रही घटना की जांच
मौके पर स्थानीय लोग आग बुझा रहे थे, लेकिन काबू नही पाया गया. डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि घर में आग लग गई है. दो मंजिला घर है, सेकंड फ्लोर पर आग लगी है. घर में चार लोग थे. हादसे में एक युवक और उनकी भांजी की जलकर मौत हुई है. मृतक की पत्नी व सात साल का बेटा सुरक्षित है. मामले में हर बिंदु पर जांच की जा रही है. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है.

Back to top button