रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर पर जल्द तैयार होंगे दो नए रैंप, वाहन चालकों को मिलेगा लाभ
रांची: जल्द ही आप अपने वाहन लेकर कांटाटोली फ्लाईओवर के ऊपरवाली सड़क पर सीधे पहुंच सकेंगे। फ्लाईओवर पर प्रवेश व निकास के लिए दो रैंप उपलब्ध होंगे। पहला रैंप योगदा सत्संग आश्रम से कांटाटोली की ओर जाने वाले फ्लाईओवर लेन पर वाइएमसीए के समीप होगा और दूसरा शांति नगर से बहू बाजार होते हुए योगदा सत्संग आश्रम की ओर जाने वाले फ्लाईओवर लेन पर खादगढ़ा बस स्टैंड के समीप भारती इंक्लेव के समीप होगा। जुडको की ओर से फ्लाईओवर पर चढ़ने व उतरने के लिए 3.5 मीटर चौड़े दो रैंप का निर्माण कराया जा रहा है। फ्लाईओवर की कुल लंबाई के आधे हिस्से पर ये रैंप फ्लाईओवर से जुड़ेंगे।
16.5 मीटर स्पेस को फिलहाल टेंपररी लॉक कर छोड़ा गया
इसके लिए फ्लाईओवर पर 16.5 मीटर स्पेस को फिलहाल टेंपररी लॉक कर छोड़ दिया गया है। रैंप से फ्लाईओवर पर चढ़ने वाले वाहन फ्लाईओवर के लेन पर 30 मीटर की चौड़ाई में ट्रैफिक के साथ मर्ज करेंगे। वाहनों के आवागमन को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए संबंधित स्थल पर साइनेज भी लगाए जाएंगे।
रैंप निर्माण से 60% वाहनों का आवागमन बढ़ेगा
वाइएमसीए के समीप बनाए जा रहे रैंप से योगदा सत्संग आश्रम से कांटाटोली चौक की ओर जाने वाले वाहन उतरकर कांटाटोली चौक, पुरुलिया रोड, लालपुर, सामलौंग, नामकुम व कचहरी चौक की ओर जा सकेंगे। वहीं दूसरे रैंप से नामकुम, सामलौंग, कांटाटोली चौक, कचहरी चौक, पुरुलिया रोड, लालपुर की ओर से आने वाले वाहन खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार से कुछ देर आगे बढ़कर रैंप के सहारे फ्लाईओवर पर चढ़ पाएंगे। रैंप का निर्माण होने के बाद कांटाटोली फ्लाईओवर के नीचे 60% व फ्लाईओवर पर 40% वाहनों का आवागमनों बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। भविष्य में सरकारी बस स्टैंड से खुलने वाले एसी बस भी फ्लाईओवर का उपयोग कर रैंप के सहारे कांटाटोली चौक पहुंच पाएंगे।
वाहनों के लिए नए रास्ते खुलेंगे
कनेक्टिंग फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद कांटाटोली फ्लाईओवर व सिरमटोली-मेकान फ्लाईओवर आपस में जुड़ जाएंगे। इसके बाद जहां एक ओर मेकान चौक से कोकर चौक व बूटी मोड़ की ओर जाने वाले वाहन टू लेन कनेक्टिंग फ्लाईओवर से सीधे शांति नगर पहुंचेंगे। वहीं दूसरी ओर, खूंटी रोड, एचईसी क्षेत्र, धुर्वा, बिरसा चौक, हिनू व डोरंडा से आने वाले वाहन अपनी आवश्यकतानुसार, कनेक्टिंग फ्लाईओवर का उपयोग कर सीधे शांति नगर पहुंचेंगे या वाइएमसीए के समीप रैंप के सहारे नीचे उतरकर कांटाटोली चौक होते हुए डंगराटोली, लालपुर, सर्कुलर चौक होते हुए कचहरी चौक की ओर व लोवाडीह होते हुए नामकुम की ओर जा पाएंगे।
रैंप कैसे करेगा काम
इसी प्रकार खादगढ़ा बस स्टैंड से खुलने वाले यात्री बस या कांटाटोली चौक से सिरमटोली चौक की ओर जाने वाले वाहन चालक भारती इंक्लेव के सामने स्थित रैंप से फ्लाईओवर पर चढ़कर योगदा सत्संग आश्रम के समीप रैंप से उतरकर सिरमटोली चौक होते हुए सुजाता चौक, स्टेशन रोड, पटेल चौक, पुराने ओवरब्रिज, कडरू मोड़, राजेंद्र चौक, नेपाल हाउस, हिनू, डोरंडा होते हुए खूंटी रोड, बिरसा चौक, एचईसी क्षेत्र व धुर्वा की ओर जा पाएंगे। इसी प्रकार, कनेक्टिंग फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद शांति नगर के समीप रैंप से फ्लाईओवर पर चढ़ने के बाद वाहन चालक सीधे मेकान चौक व नेपाल हाउस के समीप पहुंच पाएंगे।
मेन रोड में वाहनों का दबाव कम होगा
संभावना यह भी जताई जा रही है कि कनेक्टिंग फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद मेन रोड में वाहनों का दबाव कम होगा। अधिकांश वाहन चालक समय की बचत व ईंधन की कम खपत के लिए मेकान चौक से सिरमटोली फ्लाईओवर व कनेक्टिंग फ्लाईओवर से होते हुए सीधे अपने-अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। एक माह में पूरा होगा छोटा ब्रिज व पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम खादगढ़ा बस स्टैंड से कुथ दूर आगे जुडको की ओर से इन दिनों माइनर आवोरब्रिज व पाइपलाइन शिफ्टिंग काम तेजी से कराया जा रहा है।एक माह में माइनर ब्रिज व पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद कांटाटोली-बहूबाजार मार्ग पर वाहनों का आवागम सुगमता के साथ होगा। संभावना जतायी जा रही है कि एक माह के अंदर फ्लाईओवर पर वाहनों के चढ़ने व उतरने के लिए रैंप निर्माण का काम भी पूरा हो जाएगा।