रामचंद्र पथ गमन न्यास के लिए दो मैनेजर नियुक्त होंगे; सीएम की समीक्षा बैठक में हुए फैसले पर अमल शुरू हुआ
रामचंद्र पथ गमन न्यास के लिए दो मैनेजर नियुक्त होंगे; सीएम की समीक्षा बैठक में हुए फैसले पर अमल शुरू हुआ
भोपाल।भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास की पहली बैठक लेने के बाद अब सरकार ने न्यास में मैनेजर नियुक्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए संस्कृति विभाग ने श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास में दो मैनेजरों की नियुक्ति का फैसला किया है।
न्यास में दो मैनेजर एक साल के लिए नियुक्त किए जाएंगे जिसको लेकर संस्कृति विभाग द्वारा 5 फरवरी तक 65 साल की उम्र तक के एक्सपर्ट्स से आवेदन मांगे हैं। लोकसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार इस मामले में जमीनी काम शुरू करना चाहती है। इसी के चलते यह फैसला लिया गया है।
इस प्रकार होगी आवेदन प्रक्रिया
विभाग द्वारा इसको लेकर जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रोजेक्ट मैनेजर फाइनेंस के एक पद पर एक साल की लिए नियुक्ति दी जाएगी और परफामेंस के आधार पर इसमें वृद्धि की जा सकेगी। इसके लिए स्थापना, वित्त औऱ लेखा संबंधी काम का 25 साल का अनुभव रखने वाले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक एमपी वित्त सेवा का रिटायर अधिकारी होना चाहिए या फिर वह प्रदेश के विभिन्न विभागों में काम कर चुका हो।
इसी तरह प्रोजेक्ट मैनेजर सामान्य के पद के लिए एमबीए, जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री, साहित्य, संगीत, कला और सांस्कृतिक क्षेत्र में पांच साल का अनुभव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कोआर्डिनेशन का एक साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदक को शारीरिक रूप से दुर्गम स्थानों पर भ्रमण की क्षमता भी होना चाहिए।
इसके लिए 5 फरवरी तक संचालक या मुख्य कार्यपालन अधिकारी संस्कृति संचालनालय में आवेदन किए जा सकेंगे। इसको लेकर संचालनालय की वेबसाइट में जानकारी दी गई है और योग्यता संबंधी दस्तावेज व घोषणा पत्र देने के लिए कहा गया है।