सऊदी की जेल में बंद था यह शख्य, कोर्ट ने रखी शर्त लोगों ने जुटाए 34 करोड़ रुपये
सऊदी की जेल में बंद था यह शख्य, कोर्ट ने रखी शर्त लोगों ने जुटाए 34 करोड़ रुपये
केरल के लोगों ने राज्य के व्यक्ति को सऊदी अरब से रिहा कराने के लिए एकजुटता दिखाई है। सऊदी अरब में हत्या की सजा पाए कोझिकोड निवासी अब्दुल रहीम को बचाने के लिए क्राउडफंडिंग के माध्यम से 34 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं। साल 2006 से सऊदी अरब की जेल में बंद रहीम को 2018 में हत्या के लिए दोषी मानते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी।
केरल के लोगों ने राज्य के व्यक्ति को सऊदी अरब से रिहा कराने के लिए एकजुटता दिखाई है। सऊदी अरब में हत्या की सजा पाए कोझिकोड निवासी अब्दुल रहीम को बचाने के लिए क्राउडफंडिंग के माध्यम से 34 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं। साल 2006 से सऊदी अरब की जेल में बंद रहीम को 2018 में हत्या के लिए दोषी मानते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी। हालांकि गत अक्टूबर में सऊदी अरब की कोर्ट ने ब्लड मनी के रूप में पीड़ित के परिवार को 34 करोड़ रुपये देने पर रहीम को रिहा किए जाने का आदेश दिया है। ब्लड मनी का भुगतान करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है।
पैसा कमाने की चाहत में सऊदी अरब गया रहीम
ऑटो चालक रहीम 2006 में अधिक पैसा कमाने की चाहत में सऊदी अरब गया था। वहां उसे 15 वर्षीय दिव्यांग बालक के ड्राइवर व देखभाल कर्मी के रूप में नौकरी मिल गई। हालांकि उसी साल एक दुर्घटना के दौरान दिव्यांग बालक की मौत हो गई और रहीम को जेल में डाल दिया गया।
मां ने लोगों का जताया आभार
रहीम के लिए क्राउडफंडिंग करने वाली संस्था ने कहा कि रियाद के 75 से अधिक संगठनों, केरल के व्यवसायी बॉबी चेम्मन्नूर, राज्य के विभिन्न राजनीतिक संगठनों व आम लोगों सभी ने धन जुटाने में हमारी मदद की। 34 करोड़ एकत्रित होने पर रहीम की मां फातिमा ने सभी लोगों का आभार जताया.