‘‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आगामी चरण 24 फरवरी को

‘‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आगामी चरण 24 फरवरी को

न्यायमूर्ति श्री रोहित आर्या प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत, नगरीय निकायों के साथ ही न्यायालय के प्रकरणों को राजीनामा के आधार पर पारस्परिक सहमति से निराकरण हेतु एवं विवाद मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार किये जाने के लिये ’‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आगामी चरण का आयोजन 24 फरवरी 2024 को किया जायेगा।

जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजाराम भारतीय, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री श्रीष कैलाश शुक्ल के मार्गदर्शन में ’‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के आगामी चरण का आयोजन 24 फरवरी 2024 को किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगरीय निकाय विभाग, वन विभाग एवं विद्युत विभाग के प्रकरणों का निराकरण राजीनामा के माध्यम से पक्षकारों के आपसी सामजस्य किया जायेगा।

‘‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में मंगलवार को जिला पंचायत भवन मुरैना में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री देवेश शर्मा ने उपस्थित पुलिस विभाग एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ‘‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

श्री शर्मा ने योजना के लाभों से भी अवगत कराया। जागरूकता कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्रीमती अपूर्वा चौधरी, परिवीक्षा अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राजपाल सिंह मौजूद थे। श्री देवेश शर्मा ने जन सामान्य से अपील की है कि वे कार्यक्रम के माध्यम से अपने अधिक से अधिक प्रकरणों का आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराकर लाभ उठायें।

Back to top button