सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान भवः मेलों का विशेष आयोजन 20 फरवरी से
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान भवः मेलों का विशेष आयोजन 20 फरवरी से
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी क्षेत्रां में आयुष्मान भवः मेलां का विशेष आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में किये जायेंगे। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरसा में 21 फरवरी को, जौरा में 23 फरवरी को, सबलगढ़ में 27 फरवरी को एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस में 29 फरवरी, 2024 को विशेष आयुष्मान भवः मेले का आयोजन किया जायेगा।
आयुष्मान भवः मेलां में महाविद्यालय के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी। पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेंगे। इसी तरह शहरी क्षेत्र में 20 फरवरी को को वार्ड 35, 36, वार्ड क्रमांक 37, 38 में 21 फरवरी को, वार्ड क्रमांक 39, 40 में 22 फरवरी को, वार्ड क्रमांक 41 एवं 42 में 23 फरवरी 2024 आयुष्मान भवः केम्पों का आयोजन जायेगा। जिसके तहत छुटे हुये हितग्राहियां के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे।