खड़ियार में आजीविका स्वाद संगम का उदघाटन श्री तोमर ने किया

खड़ियार में आजीविका स्वाद संगम का उदघाटन श्री तोमर ने किया

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत खड़ियाहार में आजीविका स्वाद संगम कैंटीन का उदघाटन किया। इस कैंटीन को स्वसहायता समूह की महिलायें संचालित करेंगी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ इच्छित गढ़पाले, पूर्व विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर, जनपद अध्यक्षा सुश्री मधुरिमा तोमर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंबाह श्रीमती सुमन चक चौहान उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खडियाहार में आजीविका स्वाद संगम ( दीदी कैफे) किओक्स का उद्घाटन किया जिसमें होटल मैनेजमेंट संस्थान भोपाल से प्रशिक्षित उज्ज्वल आजीविका संकुल स्तरीय संगठन के अंतर्गत श्री जय दुर्गे माँ स्व सहायता समूह की दीदियां चाय,नाश्ता एवं वहीं समूहों को आर एफ सी आई एफ ,गेप फंड सहित सी सी एल सहित कुल 5 करोड़ 57 लाख रुपये का वितरण किया गया। मंच से श्रीमती पूजा दीदी व श्रीमती सुनीता दीदी ने राशि ग्रहण की।

Back to top button