एसडीएम एवं तहसीलदार राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का शीघ्र करें निराकरण – कलेक्टर
एसडीएम एवं तहसीलदार राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का शीघ्र करें निराकरण - कलेक्टर
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने सोमवार को टीएल बैठक में राजस्व अभियान की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने एसडीएम एवं तहसील कार्यालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने एवं मुरैना जिले को उत्कृष्ट स्थान दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 29 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे राजस्व अभियान में आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित अविवादित नामांतरण, सीमांकन एवं नक्शे में तरमीम आदि प्रकरणों का अगले एक सप्ताह में अधिक से अधिक निराकरण करें।
कलेक्टर श्री अस्थाना ने टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण एवं रेण्डमली सभी अधिकारियों को स्वयं प्रकरणों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता दें, ऐसा न हो कि मुझे अगली टीएल के बाद राजस्व अधिकारियों का 15 से 20 दिन का वेतन काटना पड़े। कलेक्टर ने कहा कि जिले में प्रति सप्ताह ढ़ाई हजार आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य दिया गया है, जिनमें इस सप्ताह 1520 आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। इस कार्य में तेजी लाई जाये।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में वन विभाग रेत की कड़ी कार्रवाही करें, विशेषकर बरवासिन और राजघाट में प्लानिंग के साथ अवैध उत्खनन को रोके। पीएस की बैठक में पुनः समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर ने बैठक में भू-अर्जन की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि ईआरओ नेट पर लंबित आवेदनों को अधिकारी शून्य पर लेकर आयें, तभी राजस्व महाअभियान का लक्ष्य पूर्ण की जायेगा।
अगली टीएल तक हर थाने से 3-3 प्रकरण ध्वनि विस्तारक यंत्र के तहत बनाये
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों में अभी भी राजस्व अधिकारी व पुलिस प्रकरण नहीं बना रहे है, सभी जगह शादी-विवाह में डीजे, बैण्ड वाजे बज रहे है। किन्तु राजस्व अधिकारी इस कार्य में कोई सुधार नहीं कर रहे है। अगली टीएल बैठक में हर थाने से 3-3 प्रकरण बनाकर रिपोर्ट मेरे सामने होनी चाहिये।
कलेक्टर ने पीएम जन-मन की समीक्षा की
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि पीएम जन-मन योजना के तहत जाति प्रमाण-पत्र का आंकड़ा 6 हजार 775 है, इस आंकड़े में भी कोई सुधार की गुंजाइश हो तो कराई जाये। कलेक्टर ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत 21 हजार 133 पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने है। उन्होनें पात्रता पर्ची, पीएमएवाय, जनधन, बीमा, एसएसबी बीमा, उज्जवला, वृद्धावस्था पेंशन, कल्याणी, दिव्यांग आदि योजनाओं के संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश दिये।