ड्राइवरों की हड़ताल के चलते स्कूल प्रभावित ,दूध से किराना तक सब ठप
ड्राइवरों की हड़ताल के चलते स्कूल प्रभावित ,दूध से किराना तक सब ठप
भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में दूसरे दिन मंगलवार को ट्रक-बस ड्राइवर्स की हड़ताल का असर जरूरी सेवाओं पर साफ तौर पर देख्ने को मिल रहा है।राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित अन्य जिलों में दूध से लेकर सब्जी और किराना सप्लाई भी प्रभावित हुई है।इसका प्रभाव यह भी पडा है कि सभी स्कूल-कॉलेज बसें नहीं चलीं। बसें नहीं चलने से कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई।यात्री बसें बंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं।
यह है कारण –
बता दें कि प्रदेशके ड्राइवर हिट एंड रन से जुड़े कानून का विरोध कर रहे हैं, जिसमें 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
दूध फल और सब्जी के साथ स्कूल कालेज सब प्रभावित हुये हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है। जिले के कलेक्टर हालांकि दावा कर रहे हैं कि पैट्रोल डीजल उपलब्ध है लेकिन सच तो यही है कि वह मिल नहीं रहा। पैट्रोल डीजल के लिए बडी ही लंबी लाईन लग रही है। सबसे बडी समस्या यही है। यात्री भी सडकों पर पैदल चल रहे हैं। प्रशासन की लाख चौकसी के बाद भी लोगों को परेशाानी का सामना करना पड रहा है। इंदौर ,जबलपुर,ग्वालियर सहित प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में यह समस्या देखने को मिली। विसंगतियों के चलते दावे बहुत हो रहे हैं लेकिन समाधान अभी तक नहीं निकला । दुष्परणिाम यह हो रहा है कि आम जन जीवन पर मंहगाई की मार पड रही है।