समाधान आपके द्वार कार्यक्रम 24 फरवरी को
समाधान आपके द्वार कार्यक्रम 24 फरवरी को
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये आगामी 24 फरवरी को समाधान आपके द्वार अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से राजस्व, विद्युत, वन तथा श्रम विभाग के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अदालत लगाकर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें।