आरटीओ : कार्ड के अभाव में नहीं हो पा रहा वाहन रजिस्ट्रेशन; 35 हजार से अधिक पेंडेंसी बनी हुई है
आरटीओ : कार्ड के अभाव में नहीं हो पा रहा वाहन रजिस्ट्रेशन; 35 हजार से अधिक पेंडेंसी बनी हुई है
भोपाल । प्रदेश में नए वाहन और पुराने रिनुअल रजिस्ट्रेशन कार्ड को लेकर इन दिनों प्रदेश भर में आवेदक परेशान हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि परिवहन विभाग में इसके लिये कार्ड नहीं है। बताया जा रहा है कि कार्ड की शॉर्टेज के चलते लगातार आवेदक आरटीओ के चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर आरटीओ भोपाल में इस सप्ताह छुट्टी के दिन भी कार्ड प्रिंट किए जाने का निर्णय लिया गया है।
परिवहन अधिकारियों की माने तो लगातार बढ़ रही पेंडेंसी को लेकर यह निर्णय लिया है। जिससे आवेदकों को राहत मिल सके।
बता दें, प्रदेश भर में वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड की शॉर्टेज चल रही है, इसमें कुल 35 हजार से अधिक फाइलें पेंडिंग हैं। वहीं भोपाल में यह संख्या करीब 6 हजार है।
राजधानी में 10 दिन बाद सुधरी स्थिति
राजधानी में आरटीओ में 7 जनवरी से लगातार शार्टेज चल रही थी। जिसको लेकर करीब 5 हजार कार्ड पहुंचे। जिसके बाद आवेदकों को कार्ड बांटने की प्रकिया की जा रही है, हालांकि अभी भी करीब 6 हजार से अधिक पेंडेंसी भोपाल आरटीओ में बनी हुई है। बता दें कि सिर्फ भोपाल में रोजाना 800 से 1000 नए वाहन रजिस्ट्रेशन होते हैं।
गोविंदपुरा की रहने वाले रजनी वर्मा (परिवर्तित नाम) ने बताया कि मैंने करीब महीने भर पहले अपनी पुराने कार के रिन्युअल रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था, मगर अभी तक मेरा कार्ड नहीं मिला है, कई दिनों से मैं लगातार एजेंट से बात भी कर रही हूं मगर वह कहना है कि अभी कार्ड नहीं आए हैं, जब आएंगे तो वह तुरंत ही दिलवा देगा।
उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से गाड़ी के रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए परेशान हो रही हैं। उन्हें कहा कि मुझे शुक्रवार शाम कार्ड देने की बात की थी, हालांकि एजेंट बोल तो रहा है देने का मगर अभी तक दिया नहीं है।