Ranveer Singh और Kriti Sanon एक साथ पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर, एक साथ लिया महादेव का आशीर्वाद

Ranveer Singh और Kriti Sanon एक साथ पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर, एक साथ लिया महादेव का आशीर्वाद

रणवीर सिंह और कीर्ति सनोन काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने साथ में वाराणसी पहुंचे। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं रणवीर और कृति को साथ में देख फैंस हैरत में पड़ गए हैं लोग मान रहे हैं कि शायद दोनों जल्द ही स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। आइए आपको कृति और रणवीर की तस्वीरें दिखाते हैं।

सिनेमा जगत का एक मशहूर चेहरा हैं। पद्मावत, रामलीला, दिल धड़कने दो समेत कई बड़ी फिल्में करने के बाद अब वह डॉन 3 की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग से पहले अभिनेता को वाराणसी में स्पॉट किया गया, वो भी कृति सेनन के साथ दरअसल, 14 अप्रैल को रणवीर सिंह और कृति सेनन वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। इससे पहले दोनों को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट में साथ देखा गया था, तभी लोग सोच में पड़ गए थे कि आखिर क्या खिचड़ी पक रही है।

फाइनली दोनों को वाराणसी में स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर रणवीर और कृति की तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर दोनों वहां क्या कर रहे हैं। तो बता दें कि कृति और रणवीर एक साथ मनीष मल्होत्रा के अगले फैशन शो के रैम्प पर जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे, जिसका थीम है ‘धरोहर काशी की।’ इसका उद्देश्य वाराणसी के हैंडीक्राफ्ट्स और हैंडलूम्स प्रोडक्ट को प्रदर्शित करना है। फैशन शो से पहले दोनों ने महादेव के दर्शन किए।

Back to top button