बारिश और ओलावृष्टि ने दिलाई भीषण गर्मी से राहत
बारिश और ओलावृष्टि ने दिलाई भीषण गर्मी से राहत
उत्तर भारत में रविवार को मौसम ठंडा बना रहा. पहाड़ों में जहां हल्की बर्फबारी हुई है वही दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में वर्षा के कारण बढ़ती गर्मी से कुछ राहत मिली है गेहूं की फसल की कटाई को लेकर एक दिन पहले मौसम विभाग की ओर से किसानों को अपनी फसल को खुले में न रखने और पक चुकी फसल को जल्द काटने की सलाह दी गई थी।
उत्तर भारत में रविवार को भी मौसम ठंडा बना रहा। पहाड़ों में जहां हल्का हिमपात हुआ है। वहीं, दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में वर्षा के कारण बढ़ती गर्मी से कुछ राहत मिली है. दिल्ली में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे. इससे कई दिनों से लगातार पड़ रही तेज धूप सेक कुछ राहत मिली. हालांकि खेतों में पकने के लिए तैयार खड़ी गेहूं की फसल को तूफान के कारण नुकसान पहुंच सकता है. हिमाचल प्रदेश में वर्षा व तूफान के कारण किसानों व बागवानों की चिंता बढ़ गई है।
कुल्लू में तूफान से खुमानी और आड़ू के पौधों के फूल झड़ गए हैं तापमान में गिरावट व ठंड बढ़ने से सेब के बगीचों में फूल खिलने की प्रक्रिया बाधित हो रही है. सेब के पौधों में फूल खिलने के लिए साफ मौसम की जरूरत होती है कम तापमान के कारण परागण (पालीनेशन) प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है। अगर परागण प्रक्रिया सही नहीं रहती है तो सेब की अच्छी सेटिंग नहीं हो पाएगी। इससे आने वाले सीजन में सेब की कम पैदावार की संभावना है।
मौसम विभाग की किसानों को सलाह
गेहूं की फसल की कटाई का समय भी नजदीक आ रहा है। इस कारण किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इसके चलते एक दिन पहले मौसम विभाग की ओर से किसानों को अपनी फसल को खुले में न रखने और पक चुकी फसल को जल्द काटने की सलाह दी थी।