रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया एलार्म चेन पुलिंग और अवैध वेंडिंग के विरुद्ध विशेष अभियान

रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया एलार्म चेन पुलिंग और अवैध वेंडिंग के विरुद्ध विशेष अभियान

रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया एलार्म चेन पुलिंग और अवैध वेंडिंग के विरुद्ध विशेष अभियान
600 एलार्म चेन पुलिंग करने वाले पकड़े गए और वसूला गया रु 1,29,586 जुर्माना
344 अवैध वेंडरों पर भी की गई कार्यवाई

माह अगस्त में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे श्री अमिय नन्दन सिन्हा के निर्देशन में अनावश्यक रूप से एलार्म चेन पुलिंग करने वालो के विरूद्व उत्तर मध्य रेलवे के क्षेत्रीय मुख्यालय व तीनों मण्डलों में 04 विशेष टीमों का गठन करते हुये संवेदनशील गाड़ियों का अनुरक्षण कराया गया जिनके द्वारा बिना किसी उचित कारण के चेन पुलिंग करने वालों के विरूद्व रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत कार्यवाही की गयी। इसके अंतर्गत माह अगस्त में प्रयागराज मंडल में 318, आगरा मंडल में 165 और झाँसी मंडल में 117 सहित कुल 600 व्यक्तियों को चेन पुलिंग करते पकड़ा गया और उनसे कुल रु 1,29,586/- जुर्माने के रूप में वसूले गए ।
मंडल गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की संख्या जुर्माना रुपये में
प्रयागराज 318 69,465
झाँसी 117 51,186
आगरा 165 8,935
कुल 600 1,29,586/-

माह सितम्बर में दिनांक 04.09.2023 से दिनांक 06.09.2023 तक प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब./उ.म.रे., श्री अमिय नन्दन सिन्हा के निर्देशन में अवैध वेन्डर्स के विरूद्व अभियान चलाया गया, जिसके तहत अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने वालों के विरूद्व रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्यवाई की गयी। इसके अंतर्गत तीन दिनों में प्रयागराज मंडल में 133, आगरा मंडल में 115 और झाँसी मंडल में 96 सहित कुल 344 अवैध वेंडर पकड़े गए ।

दिनांक प्रयागराज आगरा झांसी कुल पकड़े गए वेण्डर्स की संख्या
04.09.2023 38 33 07 78
05.09.2023 38 21 51 110
06.09.2023 57 61 38 156
कुल संख्या
133 115 96
344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button